कविता( 1.देश प्रेम) -12-Feb-2022
*देश प्रेम*(कविता)
सबसे प्यारा मेरा वतन,
मेरा हिंदुस्तान,
जिस मिट्टी पर जन्म लिया,
करूं उसका गुणगान!
हिंदी हमारी वेशभूषा,
हिंदी हमारी पहचान,
अनुपम सुंदर की प्रकृति है,
मेरा देश महान!
देश के रक्षा के खातिर,
वीरों ने दिया बलिदान,
भारत माता के लाल का,
करते हैं हम सदा सम्मान!
वीरता की ये भूमि,
है प्यारा हिंदुस्तान,
मातृभूमि को है,
मेरा शत-शत प्रणाम!
प्रस्तुति
कृष्णा चौहान
अमेरी,तह.-बरमकेला
जिला-रायगढ़ (छ.ग.)
मो.न.-6260891787
Swati chourasia
12-Feb-2022 04:59 PM
Very nice 👌
Reply
Punam verma
12-Feb-2022 08:59 AM
Nice
Reply